इलाके में दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने चलाई कई राउंड गोलियां

द ब्लाट न्यूज़ । इलाके में दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चला दी। मामला शास्त्री पार्क इलाके का है जहां आरोपी लोगों को धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। जानकारी के मुताबिक जाकिर परिवार के साथ शास्त्री पार्क इलाके रहता है और चाय की दुकान चलाता है। रात के समय उसका बेटा ओवैसी दुकान पर बैठा हुआ था, जबकि वह गली में थे। तभी चार-पांच बदमाश आए और जोर-जोर से आवाज लगाकर कहने लगे कि आज से इस इलाके में हमारी दादागिरी चलेगी। अगर किसी को कोई वहम हो तो दूर कर लें। इसके बाद दो बदमाशों ने अपनी जेब से पिस्टल निकाली और हवा में फायर करने लगे। गोलियां की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में चले गए। फिर बदमाश वहां से चले गए। जाकिर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों का पहचान करने का प्रयास कर रही है।

 

 

 

Check Also

महिला सम्मान योजना’ को लेकर भाजपा महिला मोर्चा का केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन

नई दिल्ली । दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा के पदधिकारियों ने गुरुवार को …