द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सबसे बड़े और व्यस्ततम अस्पतालों मे शुमार अस्पताल तक गंभीर मरीजों का समय पर पहुंचना दिन पर दिन दुरह होता जा रहा है। मेट्रो से अस्पताल को जोड़ने वाला 80 फीट चौड़ी सड़क की चौड़ाई 20 फीट से अधिक नहीं रह गई है। रही सही कसर सड़क के बीच डिवाइडर ना होने ने पूरी कर दी है। आमजन को हो रही दिक्कतों को लेकर के आदर्श नगर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिकिशन जिंदल ने दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती और विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार से मांग की ना सिर्फ सड़क पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराया बल्कि सड़क के बीच डिवाइडर का निर्माण कराए। कांग्रेस नेता व पुर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिन्दल ने बताया कि जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन मेन रोड लाल बत्ती से लेकर बीजेआरएम हास्पिटल व फायर ब्रिगेड स्टेशन तक रोड पर अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और एक्सीडेंट का खतरा रहता है, रोड पर दोनो तरफ अवैध रेहडी-पटरी वालों, बैट्री रिक्शा वालों ने कब्जा कर रखा है व गलत तरीके से गाडियां खडी रहती है, यह मेन रोड 80 फुट का है जो अतिक्रमण की वजह से लगभग 20 फुट का रह गया है, इसलिये मेन रोड पर डिवाइडर डाला जाये जिससे लोगो को आने जाने में कोई परेशानी नही हो। जिन्दल ने बताया कि जहांगीरपुरी मेन रोड पर आगे जाकर बाबु जगजीवनराम हास्पिटल व पुलिस स्टेशन है और उसके पास फायर ब्रिगेड स्टेशन है, अगर कहीं पर आग लग जाती है तो फायर ब्रिगेड की गाडी समय पर नही पहुंच सकती है और एम्बुलेन्स को निकलने में बहुत परेशानी होती है जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है।