द ब्लाट न्यूज़ । इन दिनों चर्चा में बनी हुई रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म शमशेरा का पहला गाना ‘जी हुजूर’ बुधवार को मेकर्स ने रिलीज कर दिया। गाने में रणबीर कपूर छोटे बच्चों के साथ जमकर मस्ती करते और झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिलीज होते ही गाना सोशल मीडिया पर छा गया है।
जी हुजूर गाने को आदित्य नारायण ने गाया है जबकि मिथुन ने इसे लिखा और कंपोज किया है । कोरियोग्राफर हैं चिन्नी प्रकाश ने। दो मिनट 16 सेकंड का ये गाना फुल एंटरटेनिंग है। फैंस लगातार कमेंट कर गाने की तारीफ कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शमशेरा रणबीर कपूर के लिए बेहद खास फिल्म है, क्योंकि इसके जरिए वे करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक संजू में नजर आए थे। फिल्म आजादी से पहले के समय के एक डकैत की कहानी पर आधारित होगी ,जिसमें डकैत शमशेरा ब्रिटिश हुकूमत से लड़ता नजर आएगा। ‘शमशेरा’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। यशराज फिल्म्स के प्रॉडक्शन तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है। यह फिल्म इसी साल 22 जुलाई को रिलीज होगी ।