इलेक्ट्रिकल्स ने लाइटिंग व्यवसाय का किया एकीकरण…

द ब्लाट न्यूज़ । टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने बुधवार को अपने उपभोक्ता लाइटिंग एवं पेशेवर लाइटिंग कारोबारों को मिलाकर एक एकीकृत लाइटिंग कारोबार के गठन की घोषणा की।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी की पुनर्गठन योजना के तहत इन दोनों कारोबारों के एकीकरण का फैसला किया गया है।

इसके साथ ही कंपनी ने राजेश नाइक को ‘लाइटिंग’ व्यवसाय के प्रमुख और रवींद्र सिंह नेगी को अपने उपभोक्ता उत्पाद व्यवसाय के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में नियुक्त करने की भी घोषणा की। कंपनी ने कहा, ‘‘दोनों अधिकारी बजाज इलेक्ट्रिकल्स के कार्यकारी निदेशक अनुज पोद्दार को रिपोर्ट करेंगे।’’

नाइक दिसंबर, 2019 से ही बजाज इलेक्ट्रिकल्स के साथ लाइटिंग कारोबार से जुड़े हुए हैं। वहीं, नेगी हैवेल्स इंडिया के इलेक्ट्रिकल टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद खंड के अध्यक्ष थे।

बजाज समूह की कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने वित्त वर्ष 2021-22 में 4,813 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …