सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए…

द ब्लाट न्यूज़ । दवा कंपनी इनोवा कैपटैब लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी के प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 96 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

ओएफएस के तहत, मनोज कुमार लोहारीवाला, विनय कुमार लोहारीवाला और ज्ञान प्रकाश अग्रवाल प्रत्येक 32 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे।

मौजूदा समय में प्रवर्तक मनोज और विनय की कंपनी में क्रमश: 39.66 फीसदी और 30.08 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि ज्ञान प्रकाश की फार्मा फर्म में 30.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इसके अलावा, कंपनी 80 करोड़ रुपये तक के आईपीओ-पूर्व नियोजन पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता तो नए निर्गम का आकार घट जाएगा।

बाजार सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री से 700 करोड़ रुपये से 900 करोड़ रुपये के बीच जुटने की उम्मीद है।

 

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …