दबंगों द्वारा चकमार्ग के कब्जे को कराया गया मुक्त, लेखपाल की पैमाइस के बाद पुलिस ने आवागमन करवाया चालू

Author:- Raj Kumar Sharma

सुल्तानपुर। भू माफियों द्वारा आए दिन जमीन कब्जा करना अवैध निर्माण कर मकान पर कब्जा करने की खबरे आती रहती है। लेकिन अब भूमाफियाओ की चकमार्ग को कब्जा करने की खबरे आने लगी है।ताजा मामला है।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गांव गेडौरा मौजा डीहढग्गूपुर का जहा पीड़ित गया शंकर मिश्रा सहित दर्जनों ने थाना दिवस पर शिकायती पत्र देते हुए कहा कि गाँव के दबंग प्रवित्ति के हरिनारायण मिश्रा, अरुण मिश्रा ,प्रदीप मिश्रा व नरेंद्र मिश्रा ने लगभग 40 सालों से चकरोड के मूल रूप को समाप्त करके उस पर कब्जा स्थापित किया है।

जिससे आने जाने की असुविधा तो है ही, साथ ही साथ बच्चो को स्कूल आने जाने व शादी ब्याह के कार्यक्रमो में वाहन को ले आने तथा ले जाने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । फिर क्या था। थाना समाधान दिवस पर बैठे अधिकारियों ने शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए राजस्व टीम का गठन किया और मौके पर भेज कर मामले की जांच पड़ताल करवाई लेखपाल के भूलेख और नाप जोख में चकरोड का होना पाया गया। लेखपाल की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए उक्त दबंगो से पुलिस ने चकरोड को मुक्त करवाया पीड़ितों के उपयोग में समर्पित कर दिया है। पीड़ितों ने मिलकर शर्मदान करके चकमर्ग पर मिट्टी का कार्य पूर्ण कर लिया। पीड़ितों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित राजस्व व पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि न्याय अभी मरा नही है। अधिकारी हो तो ऐसे हो। जो पीड़ितों को निष्पक्ष रूप से न्याय प्रदान करते है।

Check Also

कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस

कन्नौज । कन्नौज पुलिस के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो गये। …