द ब्लाट न्यूज़ । मेवला महराजपुर स्थित एक निजी कंपनी में सोमवार दोपहर एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान मूलरूप से यूपी के आजमगढ़ के गुजरपार निवासी अखिलेश के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भेज दिया है। उधर, परिजनों का आरोप है कि अखिलेश की कंपनी में हत्या की गई है, उसके शरीर पर चोट के निशान भी है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
मृतक के परिजनों के अनुसार, वह दिल्ली के बदरपुर स्थित मोलड़बंद में परिवार समेत किराए के मकान में रहता था। कंपनी में उसकी रात की ड्यूटी रहती थी। लेकिन सोमवार को उन्हें दिन में ही काम करने के लिए बुला लिया गया। वह नाइट शिफ्ट के चलते ड्यूटी पर आने से कतराते रहा। बावजूद कंपनी के संबंधित अधिकारियों द्वारा उन्हें जबरन बुलाया गया। सोमवार दोपहर कंपनी की ओर से बताया गया कि अखिलेश की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी में अखिलेश की हत्या की गई है। उसके शरीर पर चोट के निशान है। सेक्टर-31 थाना के प्रभारी बलराज ने बताया है कि पीड़ितों की शिकायत आईपीसी धारा-304 में मामला दर्जकर लिया गया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
The Blat Hindi News & Information Website