द ब्लाट न्यूज़ । क्राइम ब्रांच कैट टीम ने 2 सप्ताह से लापता मानसिक रूप से कमजोर तथा बोलने व सुनने में असमर्थ 34 वर्षीय युवक को अलीगढ़ से सकुशल ढूंढने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मंगलवार के बताया कि संजय कॉलोनी का रहने वाला 34 वर्षीय युवक 14 जून को अपने घर से लापता हो गया था। युवक के परिजनों ने उसकी तलाश करने की बहुत कोशिश की परंतु उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई। दो दिन तक युवक की तलाश करने के पश्चात भी जब वह नहीं मिला तो युवक के परिजन पुलिस के पास पहुंचे और मदद की गुहार लगाई।
युवक के भाई ने बताया कि उसका 34 वर्षीय छोटा भाई मानसिक रूप से कमजोर है तथा बोलने में सुनने में असमर्थ हैं। वह 14 जून से घर से लापता है। उन्होंने अपने रिश्तेदारों तथा उसके दोस्तों से संपर्क करके उसके बारे में पूछताछ की परंतु उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। युवक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना मुजेसर में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके युवक की तलाश शुरू की गई। दुर्घटना क्राइम ब्रांच के टीम युवक की तलाश कर रही थी कि उन्हें अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति का फोन आया और उसने युवक के बारे में पुलिस को सूचना दी परंतु उसकी आवाज से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसने शराब पी रखी है तो पुलिस को उस व्यक्ति पर भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने अलीगढ़ के लोकल थाने में संपर्क करके एक पुलिसकर्मी को वहां पर भिजवाया।
पुलिसकर्मी ने बताया कि वह व्यक्ति सच बोल रहा था और लापता युवक यहीं पर मौजूद है। क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिसकर्मी से अनुरोध किया कि जब तक वह अलीगढ़ नहीं पहुंच जाता तब तक उसे अपने थाने में रख लें ताकि कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति उसे अपने साथ ना ले जाए। इसके पश्चात अलीगढ़ थाने की पुलिस युवक को अपने साथ ले गई। इधर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच कैट की टीम युवक की बरामदगी के लिए अलीगढ़ रवाना हो गई और मंगलवार को युवक को अलीगढ़ से सकुशल बरामद करके फरीदाबाद ले आई जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात युवक को उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website