एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम करने का मिलेगा मौका…

 

द ब्लाट न्यूज़ । सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अर्हता ढांचा (एनएचईक्यूएफ) तैयार किया है, जिसमें छात्रों के लिए एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम का प्रावधान किया गया है। हालांकि, यह सुविधा उन्हीं छात्रों को मिलेगी, जिन्होंने चार वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया होगा।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. जगदीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अर्हता ढांचा (एनएचईक्यूएफ) को लागू करने को लेकर देश में विश्वविद्यालयों सहित विभिन्न पक्षकारों के साथ चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि आयोग का लक्ष्य छात्रों को डिग्री प्राप्त करने को लेकर अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करना है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार, एनएचईक्यूएफ के प्रावधान के तहत छात्र एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम कर सकेंगे, लेकिन यह उन्हीं छात्रों के लिए होगा, जिन्होंने जिन्होंने चार वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया हो। वैसे छात्र जिन्होंने तीन वर्षीय स्नातक डिग्री किया होगा। उन्हें दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम करना होगा। उन्होंने कहा कि एनएचईक्यूएफ का स्वरूप मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तर्ज पर होगा जहां कोई भी व्यक्ति अपना सेवा प्रदाता तो बदल सकता है, लेकिन उसका मोबाइल नंबर नहीं बदलता है। उन्होंने इसी प्रकार से छात्र कोर्स करते हुए एक संस्थान से दूसरे संस्थान में जा सकते हैं और डिप्लोमा, डिग्री पूरी कर सकते हैं।

 

Check Also

यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से होगी शुरु…

प्रयागराज: 22 फ़रवरी से शुरु होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की सभी …