ओडिशा एफसी ने क्लिफोर्ड मिरांडा को सहायक कोच नियुक्त किया

द ब्लाट न्यूज़ । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम ओडिशा एफसी ने भारत के पूर्व मिडफील्डर क्लिफोर्ड मिरांडा को मंगलवार को सहायक कोच नियुक्त करने की घोषणा की।

वह मुख्य कोच जोसेफ गोम्बाऊ के सहायक सदस्यों की टीम का एक जुलाई से हिस्सा होंगे। मिरांडा ने 2005 से 2014 तक 45 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान छह गोल दागे। वह 2008 एएफसी चैलेंज कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने दो बार सैफ चैंपियनशिप भी जीतीं।

इस 39 साल के पूर्व खिलाड़ी ने साल 2000 से 2015 तक राष्ट्रीय फुटबॉल लीग और आई-लीग में डेम्पो का प्रतिनिधित्व किया। मिरांडा ने पांच लीग खिताब और 2004 में फेडरेशन कप जीता। उन्होंने क्लब को चार घरेलू कप टूर्नामेंट जीतने में भी मदद की।

वह 2015 में तत्कालीन टीम एटलेटिको डि मैड्रिड से जुड़े और खिलाड़ी के तौर पर 2017 में संन्यास के बाद कोच के तौर पर करियर शुरू किया। वह एफसी गोवा के सहायक कोच रह चुके है।

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …