ईडी ने शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत को भेजा दूसरा समन, एक जुलाई को पेश होने का आदेश

द ब्लाट न्यूज़ । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करने के लिए मंगलवार को दूसरा समन जारी किया। ईडी ने संजय राऊत को अलीबाग में खरीदी गई जमीन के बारे में पूछताछ के लिए एक जुलाई को हाजिर होने का आदेश दिया है। इससे पहले ईडी ने संजय राऊत को 27 जून को समन जारी कर 28 जून को पूछताछ के लिए उपस्थित रहने का आदेश दिया था, लेकिन संजय राऊत आज पूर्व नियोजित बैठक की वजह से ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए थे। संजय राऊत ने आज वकील के माध्यम से पत्र भेजकर ईडी से दूसरी तारीख देने का निवेदन किया था। इसके बाद ईडी ने संजय राऊत को दूसरा समन जारी किया है।

बताया जा रहा है कि गोरेगांव स्थित पत्राचाल योजना में हुए घोटाले की जांच ईडी कर रही है। इस मामले में आरोपित के बैंक खाते से संजय राऊत की पत्नी के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे। इसी मामले की जांच ईडी मनी लॉन्ड्रिंग ऐंगल से कर रही है। इसी पैसे से संजय राऊत पर अलीबाग में जमीन खरीदने का आरोप है। हालांकि संजय राऊत ने वह सभी पैसे लौटा देने तथा अलीबाग में जमीन अपने मेहनत के पैसे से तकरीबन 20 साल पहले खरीदने का दावा किया है। राऊत ने आरोप लगाया कि उन्हें ईडी जानबूझकर परेशान कर रही है। इस समय राज्य में सियासी संकट है और भाजपा हर हालत में शिवसेना का अस्तित्व खत्म करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …