द ब्लाट न्यूज़ । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को 30 जून (गुरुवार) से शुरू होने वाली दुर्घटना मुक्त अमरनाथ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बेहतर समन्वय का आह्वान किया।
कश्मीर घाटी 13,000 फुट की ऊंचाई पर हिमालय में बसे बाबा बर्फानी की गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली गयी है।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार मिश्रा ने आज गुफा और पंजतरणी में यात्री शिविर का दौरा किया।
उन्होंने सेना, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। गौरतलब है कि सेना ने इससे पहले कुछ दिन पहले कहा था कि इस साल तीर्थयात्रा के लिए खतरा बढ़ गया है।
उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद शुरू की गई है। उन्होंने इस साल छह से आठ लाख तीर्थयात्रियों के बर्फानी बाबा के दर्शन करने आने की उम्मीद है।
Check Also
HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …