द ब्लाट न्यूज़ । इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने कहा है कि जी-20 समूह के इस साल के अध्यक्ष इंडोनिशिया ने नवंबर में बाली में होने वाली समूह की बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की व्यक्तिगत भागीदारी से इनकार किया है।
इंडोनिशया में 15-16 नवंबर के शिखर सम्मेलन में पुतिन के शामिल होने से अजीब राजनयिक स्थिति उत्पन्न हो सकती है जैसा कि क्रेमलिन ने घोषित किया है। समूह की अध्यक्षता इंडोनिशया को सौंपे जाने से पहले जी-20 का अध्यक्ष इटली था।
द्राघी ने मंगलवार को कहा कि शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए जी-7 ने मंगलवार को इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो के प्रति एकजुटता व्यक्त की।
क्रेमलिन की इस घोषणा के बारे में पूछे जाने पर कि पुतिन सम्मेलन में शामिल होंगे, द्राघी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति विडोडो ने इसे खारिज किया है। वह (पुतिन) नहीं आ रहे। मैं नहीं जानता कि क्या हो सकता है लेकिन क्या हो सकता है-यह कहना दूर की बात है।’’
The Blat Hindi News & Information Website