प्रगति मैदान टनल आज बंद, सिर्फ पैदल यात्रियों को प्रवेश मिलेगा

द ब्लाट न्यूज़ । प्रगति मैदान टनल रविवार को यातायात के लिए बंद रहेगी। प्रधानमंत्री के सुझाव पर टनल को आज सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए ही खोला जाएगा, जिससे वे इसके अंदर की पेंटिंग देख सकेंगे। टनल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान 19 जून को प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया था कि टनल के अंदर बनाई गई ऐतिहासिक और बड़ी पेंटिंग को देखने का मौका आम लोगों को भी मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर संभव हो सके तो हर रविवार को चार से छह घंटे टनल को बंद रखा जाए, जिससे आम लोग अपने परिवार संग पैदल आकर इन सुंदर पेंटिंग को देख सकें। छह ऋतुओं पर आधारित पेंटिंग में पूरे भारत की कला संस्कृति और इतिहास की झलक देखने को मिलती है। इसे आम लोगों को भी जरूर देखना चाहिए।

प्रधानमंत्री के सुझाव पर भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने टनल को रविवार के दिन बंद रखने का फैसला लिया है, जिससे पैदल यात्री इसे देख सकें। आईटीपीओ के सीएमडी एलसी गोयल का कहना है कि शुरुआत में कुछ हफ्ते रविवार को टनल को बंद रखकर देखा जाएगा कि कितने लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं। उसके बाद लोगों के रुझान के आधार पर इसे बंद रखने का समय तय किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस से भी बातचीत हो चुकी है।

काम पूरा करने में भी मदद मिलेगी
अभी तक टनल के अंदर और बाहर कुछ काम बचा है, जिसे पूरा करने में निर्माण एजेंसी लगी हुई है। लाइट से लेकर दिशा सूचक लगाने समेत सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐसे में टनल को सुबह आठ से रात आठ बजे के बीच ही यातायात के लिए खोला जा रहा है। हालांकि बीते कुछ दिनों टनल को रात आठ बजे से पहले ही बंद कर दिया गया था। अब आईटीपीओ के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को बंद होने के कारण निर्माण एजेंसी को टनल से जुड़ा काम करने में भी मदद मिलेगी।

आज टनल के ऊपर से गुजरेंगे वाहन
इस दौरान वाहनों को टनल के ऊपर से भैरों मार्ग, मथुरा रोड के रास्ते ही रिंग रोड और इंडिया गेट सर्कल की तरफ भेजा जाएगा। इसको लेकर पहले से ही ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। टनल के सभी प्रवेश और निकासी प्वाइंट पर मार्शल तैनात रहेंगे। साथ ही बैरियर भी लगा रहेगा।

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …