कांग्रेस जितनी जल्दी समाप्त हो जाए उतना अच्छा: असदुद्दीन ओवैसी

जबलपुर: आल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमीन, AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस में दम नहीं रहा, अब वह कभी सरकार में नहीं आ सकती। कांग्रेस जितनी जल्दी समाप्त हो जाएगी, भारत के लोकतंत्र के लिए उतना अच्छा होगा। वे जबलपुर के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड अंतर्गत सुब्बाह शाह मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनकी पार्टी ने नगर निगम चुनाव में कई वार्ड से अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। उन्हीं के समर्थन में उनका जबलपुर आगमन हुआ।

इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि दलित, आदिवासी व मुस्लिम को अपने राजनीतिक अधिकार की लड़ाई के लिए जागना होगा। राजनीतिक अधिकार हासिल किए बिना विकास संभव नहीं है। मेरा कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह व कमलनाथ से सीधा सवाल है कि वे बताएं ज्योतिरादित्य संधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में क्यों चले गए।

उन्होंने कहा कि मैं जबलपुर पहली बार आया हूं, किन्तु यहां जो प्यार मिला, उससे दिल प्रसन्न हो गया। अब जिंदगी भर आता रहूंगा। यहां लेमा गार्डन के लोगों को साजिश करके बेघर किया गया है। कांग्रेस मुसलमानों से बोलती है कि आप खामोश हो जाईए हम आपकी सहायता करेंगे, किन्तु हम बोलते हैं कि आप शोर मचाईए हम आपके साथ हैं, आपका अधिकार दिलवाएंगे। मध्य प्रदेश में मुसलमानों की शिक्षा का स्तर कम क्यों है। सरकार मुसलमानों पर सबसे कम खर्च क्यों करती हैं। बीजेपी ने लोगों के घर तोड़ दिए, मगर ऊपर वाला सब देखता है। बीजेपी सरकार पक्षपात की, तुष्टीकरण की राजनीति करती है किन्तु चीन की ओर ध्यान नहीं देती। चीन उसकी ओर घुसा चला आ रहा है।

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …