रोडरेज के बहाने बदमाश ने युवक के मोबाइल पर किया हाथ साफ…

 

द ब्लाट न्यूज़ । रोडरेज के बहाने बदमाश ने स्कूटी सवार युवक के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। मामला गोकुलपुरी इलाके का है जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक आशीष शर्मा परिवार के साथ खजूरी खास इलाके में रहता है और एक निजी कंपनी में काम करता है। शनिवार को वह अपनी बड़ी बहन को मौजपुर स्थित एक स्कूल में छोडऩे आया था। वापस आते समय गोकुलपुरी फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर पहुंचा। तभी एक बाइक सवार ने उनकी स्कूटी में हल्की टक्कर मार दी। इसके बाद उनके बीच कहासुनी होने लगी। बाइक सवार नीचे उतरा और जबरन उनकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया। उन्होंने विरोध किया तो वापस उनकी जेब में रख दिया। इसके बाद वहां से चला गया। आशीष भी घर की तरफ जाने लगा। इस दौरान उन्हें शक हुआ तो जेब में मोबाइल नहीं था। सिर्फ मोबाइल का कवर था, मोबाइल गायब था। वह तुरंत घटना स्थल पर आया और आसपास बदमाश की तलाश की, मगर वह नहीं मिला। इसके बाद गोकुलपुरी थाने में शिकायत दी।

 

Check Also

गाजियाबाद में नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा

गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने बुधवार को मुरादनगर के एक व्यक्ति को नाबालिग लड़की …