द ब्लाट न्यूज़ । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(यूजीसी-नेट) परीक्षा दिस. 2021 और जून 2022 की तिथियां घोषित कर दी हैं। कुमार ने कहा कि दिसम्बर 2021 चरण की परीक्षाएं 8 से 12 जुलाई तक और जून 2022 चरण की परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा पहले की तरह ही इस वर्ष भी संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी है। आपको बता दें कि मई माह में यूजीसी के दोनों चरणों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। परीक्षा को प्रतिदिन दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। ये शिफ्टें सुबह 9 से 12 और दोपहर को 3 से 6 बजे के बीच रखी जाएंगी। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के सफल आवेदक विश्वविद्यालयों में असि. प्रोफेसर की पात्रता प्राप्त करते हैं। साथ ही इस परीक्षा के साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप(जेआरएफ) के पात्रों का भी चयन किया जाता है। दिस. 2021 और जून 2022 में एनटीए को 10 लाख के करीब आवेदन मिले हैं। वहीं जून 2021 और दिसम्बर 2020 साइकिल के लिए आयोजित हुए बीते यूजीसी नेट एग्जाम के लिए 12 लाख 67 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 52 हजार से अधिक उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया।