100 कर्मचारियों को कुशल आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित करेगा निगम

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली नगर निगम राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के सहयोग से अपने 100 कर्मचारियों को कुशल आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित करेगा। इससे किसी भी प्राकृतिक आपदा और अप्रिय स्थिति से कुशलता से निपटा जा सके। इसके लिए पहले चरण में दिल्ली नगर निगम के 100 कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए चिन्हित किया गया है। जिसमें बेलदार, माली और तकनीकी कर्मचारी शामिल होंगे। इस प्रकार चरणवार रूप से कर्मचारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि 30 जून से उद्योग सदन, पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र स्थित शाहदरा दक्षिणी जोन के कार्यालय में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली नगर निगम के पास 12 आपदा केंद्र हैं जो मुख्य रूप से उखड़े हुए पेड़, इमारत ढहने, डंप साइटों पर आग और जल-भराव की समस्याओं से निपटते हैं।

दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को पत्र लिखकर उद्योग सदन, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के कार्यालय के सभागार और खुले मैदान जैसी उपलब्ध सुविधाओं के साथ ही भवन का निरीक्षण करने का अनुरोध किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से कर्मचारियों को ‘प्राइमरी रिस्पांडर’ बनने के लिए बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, टीम समन्वय, उखड़े हुए पेड़ों, इमारत के मलबे को हटाने के दौरान पालन किए जाने वाले सुरक्षित अभ्यास शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आपदा केंद्रों पर संसाधनों की सूची बढ़ाने और उपकरणों को अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया गया है।

Check Also

अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ का विमोचन

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर …