चोरी के जेवरात गिरवी रखने वाले को जमानत

द ब्लाट न्यूज़ । चोरी के जेवरात को मुथूट फाइनेंस पर गिरवी रखने के आरोपी को अदालत ने सशर्त जमानत दी है। द्वारका स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गगनदीप जिंदल की अदालत ने आरोपी को कहा कि वह गवाहों और साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ का प्रयास ना करे। साथ ही इस मामले की जांच के दौरान पुलिस का सहयोग करे। जांच अधिकारी के बुलाए जाने पर पेश हो। इस मामले में आरोपी नमन पर इल्जाम है कि उसने अपने साथी द्वारा चुराए गए सोने के जेवरों को मुथूट फाइनेंस पर गिरवी रखकर रकम ली थी।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …