छह वकीलों को चैम्बर आवंटित

द ब्लाट न्यूज़ । द्वारका अदालत परिसर में छह वकीलों को चैम्बर का आवंटन किया गया है। वरिष्ठता श्रेणी के हिसाब से वकीलों को चैम्बर का आवंटन हुआ है। प्रशासनिक सिविल जज परिधि शर्मा ने उन वकीलों की सूची जारी की है जिनको चैम्बर का आवंटन किया गया है। साथ ही चैम्बर नम्बर का उल्लेख भी सूची में किया गया है। दरअसल वकीलों के चैम्बर आवंटन को लेकर बीती 25 मई को चैम्बर आंवटन समिति की बैठक हुई थी जिसके बाद वरिष्ठता क्रम के हिसाब से चैम्बर का आवंटन किया गया है। इनमें से दो चैम्बर आरक्षण श्रेणी के हैं।

 

Check Also

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को 114 केंद्रों में होगी

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को बस्तर जिला मुख्यालय के …