2397 लोगों को लगाए कोरोनारोधी टीके

द ब्लाट न्यूज़ । जिले में रविवार को 2397 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। 26 दिनों में 82,543 टीके लगा चुका है। 153 केंद्रों पर चले अभियान में 49 को पहला और 192 लोगों को दूसरा तथा 2156 लोगो को सतर्कता डोज लगाई गई। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी तथा उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह ने कहा कि जिले में 54,39,697 टीके लगाए जा चुके हैं। जिले में 27 लाख से अधिक लोगों को पहला और 24 लाख से अधिक को दूसरा तथा ढ़ाई लाख से अधिक को सतर्कता डोज लगाई जा चुकी है। डाक्टर सिंह ने कहा कि लक्ष्य के हिसाब से 135.4 प्रतिशत पहला और 120.1 प्रतिशत दूसरा टीका लगाया जा चुका है।

 

 

Check Also

सफल इलाज के बाद दोबारा हमला कर सकता है ब्रेस्ट कैंसर

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो स्तन कैंसर पूरी तरह से ठीक होने के बाद दोबारा …