कोरोना के 349 नए मरीज मिले, संक्रमण दर 8.67 दर्ज की गई

द ब्लाट न्यूज़ । रविवार को जिले में 354 मरीज स्वस्थ हुए और 349 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले। 26 दिनों में 6387 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए और 7319 नए मरीज भी मिले। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1498 है। इसमें 1464 होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। संक्रमण दर 8.67 दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग टीम ने 4027 लोगों के सैंपल लिए हैं। सभी की सोमवार को कोरोना जांच रिपोर्ट आएगी। स्वास्थ्य विभाग जिले में 31,64,224 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है और इसमें 2,81,712 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 2,79,206 स्वस्थ हो चुके हैं। 1008 मरीज की मृत्यु हुई।

तारीख- मरीज संख्या- संक्रमण दर :

21 – 389 – 9.68

22 – 278 – 6.09

23- 497- 9.92

24 – 402 – 8.72

25 – 290 – 6.64

26 – 349 – 8.67

Check Also

सफल इलाज के बाद दोबारा हमला कर सकता है ब्रेस्ट कैंसर

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो स्तन कैंसर पूरी तरह से ठीक होने के बाद दोबारा …