द ब्लाट न्यूज़ । सेक्टर-67 स्थित अंसल असेंसिया टाउनशिप के लोगों ने परेशान होकर सेक्टर-65 थाने के बाहर धरना दिया। उनकी मांग है कि अंसल बिल्डर के निदेशकों के विरुद्ध धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के आरोप के तहत एफआइआर दर्ज की जाए। बिल्डर ने अभी तक कालोनी को पूरा नहीं किया है। बुनियादी सुविधाएं तक लोगों को नहीं मिल रही हैं। पुलिस ने शिकायत ले ली और वादा किया है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई दर्ज की जाएगी।
अंसल असेंसिया टाउनशिप करीब 140 एकड़ में फैली हुई है और 2011 में इसे विकसित किया गया था जिसके कुल 1043 संपत्तियां आवंटित की गई थी। 2014 से कालोनी में आवंटियों को कब्जे मिलने शुरू हुए लेकिन आज तक लोगों को रहने के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही है। इस कालोनी में दो हजार से अधिक परिवार रह रहे हैं। बिल्डर प्रबंधन पर विभिन्न प्राधिकरणों का करोड़ों बकाया है जिसके चलते कन्वेंयेस डीड पर भी रोक लगी हुई है। 500 से अधिक आवंटी ऐसे है जिन्होंने बिल्डरों को पूरा पैसा चुका दिया लेकिन आज तक उनके मकान की रजिस्ट्री नहीं हुई।
बिल्डर प्रबंधन को कालोनी में 33केवीए सब-स्टेशन विकसित करना था लेकिन नहीं बनाया जिसकी वजह से पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर न होने की वजह से अब बिजली निगम ने यहां पर नए मकान एवं फ्लोर आवंटियों को नए कनेक्शन देने बंद कर दिए है। लोगों को जरूरत के हिसाब से बिजली तक नहीं मिल पा रही है।
अन्य बुनियादी सुविधाएं जिसमें सीवर, ड्रेनेज और सड़कों की भी हालत खराब है। ड्रेनेज ठीक न होने से वर्षा होने पर जलभराव सड़कों पर इतना हो जाता है कि सोसायटी के मुख्य द्वार से घर तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। सीवर सड़कों पर ओवरफ्लो होना शुरू हो जाते हैं। बिल्डर हर माह भारी-भरकम रख-रखाव वसूलता है लेकिन सुविधाएं जीरो हैं। कालोनी के पार्क, ग्रीन एरिया और इन्फ्रास्ट्रक्चर तक का ठीक ढंग से रख-रखाव नहीं होता।
आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मेन्द्र तंवर का कहना है कि सेक्टर-65 थाने में प्रदर्शन कर बिल्डर के विरुद्ध मामला दर्ज करने की शिकायत सौंपी है। बिल्डर ने आवंटियों के पैसे का गलत इस्तेमाल और लोगों से किए वादों को पूरा नहीं किया। है। सेक्टर-65 थाने के सब इंस्पेक्टर मंगल का कहना है कि लोगों ने अंसल बिल्डर के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने की शिकायत दी है। मामले में जांच-पड़ताल करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।