दक्षिण अफ्रीका नाइट क्लब में 17 लोग मृत मिले

द ब्लाट न्यूज़ । दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी लंदन शहर के एन्योबेनी टैवर्न में रहस्यमय परिस्थितियों में 17 लोग मृत पाए गए। मीडिया ने रविवार को यह रिपोर्ट दी है। बीबीसी को पुलिस प्रवक्ता ने न्यूज़रूम अफ्रीका टेलीविज़न चैनल के हवाले से बताया, “घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।” ब्रिगेडियर टेम्बिंकोसी किनाना ने कहा, “हम इस तरह की कोई अटकलें नहीं लगाना चाहते हैं।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ितों के परिजन को शवों को देखने नहीं दिया जा रहा है। बीबीसी ने डेली डिस्पैच अखबार के प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया, “समारोह स्थल पर शव फर्श पर पड़े हुए हैं।” घटनास्थल पर पहुंचे पूर्वी केप पुलिस आयुक्त नोमथेलेली लिलियन मेने ने एसएबीसी न्यूज को बताया कि ऐसा लगाता कि बार के अंदर भगदड़ हुई है। ब्रिगेडियर किनाना के अनुसार अधिकांश शव 18 से 20 वर्ष के युवाओं के हैं।

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …