दिल्ली के बादली में बंद फैक्ट्री में लगी आग…

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली के बादली इलाके में रविवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।एक दमकल अधिकारी ने कहा, रोहिणी जेल के पीछे बादली इलाके में देर रात करीब 2:18 के आस-पास आग लगने की सूचना मिली। तुरंत 23 दमकल गाड़यिों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए रोबोटिक मशीन का भी इस्तेमाल किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

 

Check Also

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में पेश किया फीस नियंत्रण विधेयक, AAP ने लगाया ये आरोप

निजी स्कूलों में फीस को विनियमित करने वाले अपने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए, दिल्ली …