द ब्लॉट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को वाराणसी में रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन मैदान से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी के टकराने के कारण इमरजेंसी लेंडिंग करानी पड़ी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाराणसी से लखनऊ रवाना होने के लिये योगी के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी ही थी कि एक पक्षी के टकराने के कारण दस मिनट के अंदर ही पायलट ने इमरजेंसी लेंडिंग कराकर विमान को सुरक्षित उतार लिया। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वापस रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में सुरक्षित उतार लिया गया। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर की सुरक्षित इमरजेंसी लेंडिंग के बाद योगी पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के लिये रवाना हो गये। जहां से वह राज्य सरकार के विमान से लखनऊ रवाना हो जायेंगे। गौरतलब है कि योगी दो दिन के वाराणसी दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे थे।
The Blat Hindi News & Information Website