द ब्लाट न्यूज़ । राष्ट्रपति पद के लिये अगले महीने हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी रणनीति तय करने के लिये शुक्रवार को पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार यहां स्थित सपा मुख्यालय में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की अध्यक्षता में यह बैठक बुलाई गयी है। गौरतलब है कि आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिये मतदान होगा। केन्द्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। सपा ने इस चुनाव में पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिये सपा सांसदों और विधायकों की बैठक बुलायी है। बैठक के सिलसिले में पार्टी नेताओं का सपा मुख्यालय पहुंचना शुरू हो गया है। सपा सांसद एचटी हसन सहित अन्य पार्टी सांसद सपा कार्यालय पहुंच चुके हैं। राज्य सभा में सपा संसदीय दल के नेता रामगोपाल यादव भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिये पहुंच रहे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website