द ब्लाट न्यूज़ । सुष्मिता सेन की भाभी और टेलीविजन जगत की जानी-मानी अभिनेत्री चारू आसोपा और उनके पति राजीव सेन के बीच एक-बार फिर से दूरियां आ गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार चारू आसोपा रिश्ते में बढ़ रही खटास को देखते हुए राजीव सेन से तलाक लेने का मन बना रही हैं। चारू आसोपा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है-‘दूरी कभी भी रिश्ते को खत्म नहीं करती है। लेकिन बातचीत की कमी और देर में जवाब देना, रिश्ते को खत्म कर देता है।’ अपनी इस पोस्ट के बाद चारू सुर्खियों में हैं। फिलहाल चारू आसोपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राजीव की सारी तस्वीरें भी हटा दी हैं। गौरतलब है, चारू आसोपा ने सुष्मिता सेन के भाई और अभिनेता राजीव सेन से जून 2019 में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं। पिछले साल नवंबर में चारू और राजीव दोनों अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी के माता-पिता बने थे।
The Blat Hindi News & Information Website