द ब्लाट न्यूज़ । अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड के फेमस लव बर्ड्स अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान अर्जुन कपूर ब्लैक जींस और ब्लू टीशर्ट पहने हुए थे, इसके साथ उन्होंने ब्लैक डेनिम भी पहनी थी, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं मलाइका अरोड़ा शार्ट ड्रेस में काफी गॉर्जियस नजर आईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों वेकेशन पर पेरिस गए हैं और अर्जुन कपूर वहीं अपनी लेडी लव के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। सोशल मीडिया अर्जुन-मलाइका का वीडियो वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि मलाइका और अर्जुन ने साल 2019 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। इसके बाद से दोनों कई मौकों पर साथ नजर आये। दोनों को अक्सर एक -दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया। दोनों ने खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार को कबूला। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक -दूसरे की तस्वीरें साझा करते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website