राजनाथ सिंह ने 1975 के आपातकाल पर कहा- आज भी वह दौर हमारी यादों में ताजा है…

नई दिल्ली: आज ही के दिन भारत के इतिहास में 25 जून 1975 में पुरे भारत में आपातकाल लगाने का ऐलान किया गया था, जिसे देश की सियासत का काला अध्याय कहा जाता है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद तथा अलोकतांत्रिक काल था, क्योंकि इस के चलते चुनाव स्थगित कर दिए गए थे तथा लोगों के अधिकारों पर पाबंदी लगा दी गई थी। आज के दिन को याद करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में आपातकाल को एक ‘काले अध्याय’ के तौर पर जाना जाता है।
रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया, “देश की लोकतांत्रिक प्रथाओं पर कुठाराघात करने के लिए जिस प्रकार संविधान का दुरुपयोग हुआ उसे कभी भूला नहीं जा सकता। आज भी वह समय हम सभी की यादों में ताजा है। इस के चलते लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश में आंदोलन भी हुए और लोगों ने न जाने कितनी यातनायें सहीं। उनके त्याग, साहस तथा संघर्ष को हम आज भी याद करते हैं तथा प्रेरणा प्राप्त करते हैं। लोकतंत्र की रक्षा में जिन व्यक्तियों का भी किरदार रहा है, मैं उन सभी को नमन एवम अभिनंदन करता हूं।”
वही 25 जून 1975 में तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने पुरे भारत में आपातकाल लगाने का आदेश तात्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की सिफारिश पर दिया था, जिसने कई ऐतिहासिक घटनाओं को पैदा किया। इस आपातकाल को लेकर इंदिरा गांधी की ओर से ये दलीलें दी गई थीं कि आपातकाल लगाना आवश्यक है, मगर पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही थी। भारतीय सियासत के इतिहास में यह सबसे विवादस्पद समय रहा, क्योंकि इस के चलते नागरिक अधिकारों को समाप्त करते हुए सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जेल में डाल दिया गया था।

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …