पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान हुआ शुरू, भिंड के पोलिंग बूथ पर पथराव

भिंड: मध्य प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत के पहले चरण के लिए मतदान शनिवार प्रातः 7 बजे से शुरू हो गया। राज्य में पहले चरण में 52 जिलों के 115 विकासखण्ड की 8702 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 902 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। भिंड जिले के मिहोना इलाके में एक दर्जन से ज्यादा पोलिंग बूथ पर पथराव की खबरें हैं। इससे कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए हैं। 

वही मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पंचायत चुनाव में तनावपूर्ण हालात है। मिहोना इलाके सहित दर्जनभर पोलिंग बूथ पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। भिंड मिहोना की असनेहट पंचायत के पोलिंग बूथ क्रमांक 148-149 पर पुलिस टीम पर दंगाइयों ने पथराव किया है। पथराव में एसआई अमित सिकरवार चोटिल हो गए उनके सिर में चोट लगी है। फर्जी वोट डालने को लेकर विवाद आरम्भ हुआ था। पंचायत में पिछड़ा वर्ग की सीट थी। इस के चलते मतदान को लेकर दो सरपंच पद के प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए एवं पथराव आरम्भ कर दिया। एसआई अमित सिकरवार घायल हो गए।

वही इसी प्रकार ग्वालियर के लहार की लपवाह पंचायत के बूथ क्रमांक 27, 28, 29 एवं 30 पर प्रातः 10 बजे उम्मीदवारों के समर्थकों में खूब मारपीट हुई। तत्पश्चात, हवाई फायर भी हुए। मतदान केंद्र पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने इन हालातों पर काबू पाया। वही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में उत्साह है। कई केंद्रों पर लंबी लंबी कतार लगी हुई है। महिलाओं में भी मतदान के लिए प्रातः से ही लाइन में लग गई थी। भोपाल, ग्वालियर, रायसेन, विदिशा, शाजापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे ही मतदान आरम्भ हो गया था। राज्य में 22 हजार 915 सामान्य और 3 हजार 989 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। इन केन्द्रों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …