किसे तिहाड़ से मंडोली जेल शिफ्ट करने का दिया प्रस्ताव…

द ब्लाट न्यूज़ । ईडी ने ठगी और अवैध उगाही के आरोपित सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली की तिहाड़ जेल से मंडोली जेल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया है। ईडी ने आज सुप्रीम कोर्ट को ये सूचना दी। इस मामले पर अगली सुनवाई 30 जून को होगी।

इससे पहले सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि तिहाड़ जेल में सुकेश चंद्रशेखर की जान को खतरा होने की उसकी दलील बेमानी है। ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि हकीकत तो ये है कि जेल में उसे मिलने के लिए मॉडल तक आया करती थी। मेहता ने कहा था कि मॉडल से मिलने के लिए सुकेश चंद्रशेखर ने जेल अधिकारियों को रिश्वत दी थी। उन जेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मेहता ने कहा था कि सुकेश ने कभी लॉ सिक्रेटरी तो कभी होम सिक्रेटरी बनकर लोगों को ठगा है। उसने जजों तक को कॉल किया।

पिछले 20 जून को तुषार मेहता ने इस मामले में ईडी को पक्षकार बनाने की मांग की थी। मेहता ने कहा कि मामले में ईडी को पक्षकार नहीं बनाया गया है। इस मामले में ईडी अपना पक्ष रखना चाहती है। सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में अपनी जान को खतरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से किसी दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वो ये बताए कि सुकेश को किस जेल में ट्रांसफर किया जा सकता है। सुकेश रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश के खिलाफ एआईएडीएमके सिंबल मामले में निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश का मामला भी चल रहा है।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …