द ब्लाट न्यूज़ । स्कूलों में अपने खेलों से परचम लहराने वाले छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के जनरल सेक्रेटरी आलोक खरे ने कहा है कि प्रतिभामान खिलाड़ियों को अपने खेलों के प्रतिभा को विश्व के समक्ष दिखाने का मौका जल्द मिलेगा। आलाेक खरे ने बताया कि फ्रांस के दिल्ली स्थित फ्रांस एंबेसी द्वारा समय पर वीजा नहीं दिए जाने के कारण हमारे 75 प्रतिभामान खिलाड़ी फ्रांस प्रतियोगिता स्थल तक नहीं पहुंच पाए। एसजीएफआई के जनरल सेक्रेटरी खरे ने बताया कि अगर हमारे 75 खिलाड़ियों को फ्रांस एंबेसी समय पर वीजा दे देती तो मेडलों की संख्या काफी अधिक होती, एंबेसी के गलती के कारण हमारे प्रतिभावान खिलाड़ी फ्रांस नहीं पहुंच पाई। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्टस फेडरेशन द्वारा विश्व के सबसे बड़े स्कूल इवेंट में 14 से 22 जून के बीच नॉरमैंडी (फ्रांस) में आयोजित 64 देशों के लगभग 3800 खिलाड़ियों में हमारे 130 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता मे गए और उन्होंने वहाँ 18 मेडल लेकर देश को 11 वे स्थान पर खड़ा कर दिया। आलोक खरे ने बताया कि एसजीएफआई सोमवार से फ्रांस नहीं जा पाने वाले 75 खिलाड़ियों के अकांउट में उनके रुपए कार्यालय द्वारा जमा करवाए जा रहे और कुछ ही समय मे सभी खिलाड़ियों के रुपए लौटा दिए जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website