जांच से क्यों घबरा रहें हैं सिसोदिया : मनोज तिवारी

द ब्लाट न्यूज़ । भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है की यह दुर्भाग्यपूर्ण है की उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया अस्थाई अस्पतालों के निर्माण के मामले में अपनी सरकार के भ्रष्टाचार को छुपाने के लियें ओछी पत्र बाजी कर रहे हैं जबकि न्यायलय भी इसकी जांच के आदेश किये हैं। यह दुखद है की जनता एवं न्यायालय की जांच का जवाब देने के मनीष सिसोदिया लोगों को भ्रमित करने में लगे हैं। मामले की जांच के आदेश न्यायालय ने किये हैं और सिसोदिया उपराज्यपाल को पत्र लिख भ्रमित कर रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा है की हमने अस्थाई अस्पताल निर्माण पर जो आरोप लगाये हैं वह तथ्यों पर आधारित हैं, हमें लगता सिसोदिया इनका जवाब देते हुऐ कुछ वैकल्पिक तथ्यों के आधार पर बात करेंगे पर वह केवल झूठ एवं भ्रम फैलाने दिखे। मनोज कहते हैं सिसोदिया ने कहा की उन्होने मुझ पर मानहानि का केस किया पर यह छुपा गये की माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने उस केस पर रोक लगा दी है। इसके कारण उन पर न्यायालय की मानहानि का मामला बन सकता है। सांसद तिवारी ने कहा अरविंद केजरीवाल विडिओ क्लिप के आधार पर भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई की बात करते थे पर आज सिसोदिया कानूनी दाव पेंच खेल जांच से बचना चाहते हैं। श्री तिवारी नें कहा हम उप मुख्यमंत्री से जानना चाहते हैं अस्थाई अस्पतालों के निर्माण के लियें अवंटित रूपए 1256 करोड़ का क्या हुआ।

 

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …