द ब्लाट न्यूज़ । भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सांसद डा.महेश शर्मा ने की। उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जाए। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया।
सांसद डा.महेश शर्मा ने वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, सुगम्य भारत अभियान, निराश्रित महिला पेंशन योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल संरक्षण सेवाएं, समेकित बाल विकास योजना आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों से आह्वान किया कि केंद्र सरकार के माध्यम से विकास से जुड़ीें एवं जनसामान्य को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई योजनाएं संचालित हो रही हैं, ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। सरकार के इस अहम अभियान में सभी विभागीय अधिकारियों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी अधिकारी अपनी विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं एवं व्यक्तिगत लाभप्रद योजनाओं को पारदर्शिता के साथ संचालित करें। सभी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए, ताकि पात्र लाभार्थी आगे आकर लाभ ले सकें।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जो विकास कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं, उनकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जरूर दें और उनका सहयोग लें, ताकि सभी योजनाएं पूर्ण पारदर्शिता से संपन्न हो सके। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गौतमबुद्ध नगर के चयनित सभी ग्रामों की विकास योजना स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करते हुए तैयार की जाएं। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो समस्याएं एवं शिकायतें मिली हैं, संबंधित अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता पर उसका निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में विधायक दादरी तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एमएलसी नरेंद्र भाटी, ब्लाक प्रमुख जेवर मुन्नी देवी, अपर जिलाधिकारी एलए बलराम सिंह, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसबी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव आदि मौजूद थे।
The Blat Hindi News & Information Website