– विवि ने 24 जून और 29 जून के दो पेपर की परीक्षाएं बदली
– बीकॉम में 24 जून का पेपर 8 और 29 का सात जुलाई को
द ब्लाट न्यूज़ । चौधरी चरण सिंह ने बीकॉम अंतिम वर्ष में आज होने वाले सी-003 और 29 जून को प्रस्तावित सी-301 न्यू एवं ओल्ड पेपर की परीक्षाएं स्थगित करते हुए नई तिथि तय कर दी है। सी-300 का पेपर आठ जुलाई और सी-301 का पेपर 11 जुलाई को पूर्व निर्वाधित केंद्रों पर तीन से छह बजे की पालियों में ही होंगी। विश्वविद्यालय ने बीकॉम के उक्त छात्रों से नई तिथियों के अनुसार ही पेपर में शामिल होने की अपील की है। सी-003 में क्वालीफाइंग कोर्स स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन जबकि सी-301 में कॉरपोरेट एकाउंटिंग का पेपर होना है। अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
उत्तर कुंजी जारी
विश्वविद्यालय ने बीए द्वितीय वर्ष फाउंडेशन कोर्स ए-010 रेगुलर, बीकॉम, बीएससी फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन कोर्स सीएस-010, बीए फाइनन संस्कृत ए-330, 331, बीए, बीएससी फाइनल इयर इकोनॉमिक्स एबी-345, 346 ओल्ड-न्यू की ओएमआर कुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। यदि छात्रों को कोई आपत्ति है तो वे 26 जून को रात 12 बजे तक ccsuomr2022@gmail.com पर भेज सकते हैं।
एमबीबीएस चैलेंज स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी
विश्वविद्यालय ने एमबीबीए प्रथम वर्ष में 176 छात्र-छात्राओं का चैलेंज स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुछ छात्रों ने नंबर पहले से बढ़े हैं जबकि कुछ के नंबर कम भी हुए हैं। छात्र विवि वेबसाइट से स्क्रूटनी रिजल्ट देख सकते हैं।
बीए-एलएलबी का रिजल्ट जारी
विश्वविद्यालय ने बीए-एलएलबी सप्तम सेमेस्टर कॉलेज कोड 373 का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र विश्वविद्यालय वेबसाइट से रिजल्ट देख सकते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website