छोटे भाई की पत्नी के नौकरी करने से नाराज जेठ ने परीक्षा के पहले बहू का काटा अंगूठा

हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा जिलें में छोटे भाई की पत्नी के नौकरी करने से खफा जेठ ने परीक्षा के पहले बहू का अंगूठा काट लिया। लड़की के हाथ में गहरी चोट आई हैं। पीड़िता ने जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्राप्त खबर के अनुसार, मामला हरदा शहर के सिटी कोतवाली थाना इलाके का है। पीड़ित महिला नौकरी करना चाहती है, जिसके चलते वह रेलवे की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

वही 2 दिन पश्चात् उसका टाइपिंग टेस्ट होना था, किन्तु उसके जेठ को उसकी नौकरी करने से एतराज था, जिसके चलते जेठ सतीश साकले ने दांत से उसका अंगूठा काट लिया। सतीश साकले छोटे भाई की पत्नी से आये दिन झगड़ा किया करते थे। बृहस्पतिवार को बहू की नौकरी करने की बात से चिढ़कर सतीश ने बहू पर हमला कर दिया तथा उसे दांत से काटकर चोटिल कर दिया। चिकित्सकों ने महिला के अंगूठे में 4 टांके लगाए हैं।

वही पीड़िता ने सिटी कोतवाली आकर अपराधी जेठ सतीश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर अपराधी की खोज की जा रही है। वही इस घटना से परिवार में खौफ का माहौल है।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …