द ब्लाट न्यूज़ । इंडियन सुपर लीग की दिग्गज टीम एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने गुरुवार को आस्ट्रेलिया की ए लीग के स्टार डिफेंडर ब्रेंडन हामिल के साथ दो साल का करार करने की घोषणा की। इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
मेलबर्न विक्ट्री टीम के 29 साल के सेंटर बैक हामिल एटीकेएमबी के स्पेन के चोटिल डिफेंडर टिरी की गैरमौजूदगी में टीम के डिफेंस की अगुआई करेंगे। टिरी का पूरे सत्र से बाहर होना लगभग तय है।
हामिल ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय फुटबॉल के बारे में मुझे जो पता है उसके अनुसार इस क्लब की परंपरा और ग्रीन एवं मरून जर्सी (एटीकेएमबी की जर्सी का रंग) की अहमियत काफी अधिक है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के इस लोकप्रिय क्लब को सफलता दिलाने को लेकर उत्सुक हूं। मैंने सुना है कि कोलकाता फुटबॉल का शहर है। इस क्लब के लाखों प्रशंसक हैं। हमारा लक्ष्य प्रशंसकों को खुश करना है।’’
दो अहम विदेशी खिलाड़ियों रॉय कृष्णा और डेविड विलियम्स के क्लब का साथ छोड़ने के बाद एटीकेएमबी का यह पहला बड़ा करार है। क्लब ने इससे पहले भारतीय मिडफील्डर आशिक कुरुनियन और डिफेंडर आशीष राय से भी अनुबंध किया।
The Blat Hindi News & Information Website