द ब्लाट न्यूज़ । देश की 31 एनआईटी, 25 ट्रिपल आईटी और 28 सीएफटीआई के इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखिले के लिए व जेईई एडवांस की योग्यता के लिए कल से जेईई मेन्स परीक्षा का पहला चरण आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए देशभर से करीब 9 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस परीक्षा के लिए बीते हफ्ते परीक्षा केंद्र पर्ची जारी की थी। लेकिन मंगलवार को जेईई मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए। जो अभ्यर्थी जेईई मेन्स परीक्षा देने जा रहे हैं वह एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 23 से 29 जून तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा सत्र का आयोजन विदेश के 25 शहरों में भी किया जाएगा। जिसमें 12 नए शहर इसी वर्ष जोड़े गए हैं। जेईई मेन्स परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन्स सत्र-1 और जेईई मेन्स सत्र 2 के टॉप 2.5 लाख अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस देने का अवसर मिलेगा। जेईई एडवांस में सफल आवेदन रैंकिंग के हिसाब से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिले के पात्र होंगे।
The Blat Hindi News & Information Website