द ब्लाट न्यूज़ । शतरंज में बालिका वर्ग की नेशनल चैम्पियन शुभी गुप्ताख ने मालदीव में आयोजित वेस्ट,र्न एशिया चैस चैम्पियनशिप में भारत का नाम रोशन कर दिया है। शुभी ने बुधवार देर शाम इस इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता के तीन फार्मेट क्लामसिक, रैपिड और बिल्टाज में सिल्वार मैडल जीत लिए। उसने ये मैडल अंडर 12 गर्ल्स श्रेणी में हासिल किए।
यह चैस प्रतियोगिता मालदीव में 16-22 जून के सप्ताकह में आयोजित हुई थी। इस स्पलर्धा का गोल्डी कजाखिस्तादन की कलिखमेत इलनाज ने जीता और इसी देश की असिलखान आसिया तीसरे स्था न पर रही।
शुभी ने क्लामसिक फार्मेट के नौ राउंड में कुल 7.5 अंक हासिल किए जबकि इलनाज को 8 अंक मिले। आधे अंक के नुकसान के कारण इस भारतीय खिलाड़ी को दूसरे स्था न पर संतोष करना पड़ा। उसका आखिरी मुकाबला किर्गीजस्ताान की अजीजोवा अदाल्याौ से हुआ। शुभि ने सफेद मोहरों से खेलते हुए ग्रुनफील्डल ओपनिंग से शुरूआत की और 50 चालों के बाद अदाल्याय को हरा कर मैडल पर कब्जाम जमा लिया।
इस वेस्ट्र्न एशिया चैस चैम्पियनशिप में चैस खेलने वाले नौ देशों के 150 खिलाडि़यों ने हिस्सां लिया था। इस प्रतियोगिता में भारत को बेस्टस फेडरेशन प्राइज से भी सम्मावनित किया गया।
उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद निवासी शुभी गुप्तान ने इस साल अप्रैल महीने में कर्नाटक के मांडया में आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में अंडर 12 बालिका श्रेणी में सर्वोच्चक स्थाान हासिल करके सबको चौंका दिया था। शुभी की फिडे रेडिंग 1690 है। शुभी गुप्ताज इससे पहले भी राष्ट्री य स्तार की कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी है और वह यहां के इंदिरापुरम पब्लिक स्कूबल में कक्षा सात की छात्रा है।