फिल्म जुग जुग जियो की रिलीज पर रोक…

द ब्लाट न्यूज़ । फिल्म जुग जुग जियो की कहानी को लेकर हुए विवाद मामले में गुरुवार को रांची कॉमर्शियल कोर्ट के जज एमसी झा की अदालत में सुनवाई हुई। इससे पहले प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक पिटीशन दाखिल की। सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

इससे पूर्व सुनवाई के दौरान करण जौहर ने अदालत में पिटीशन दायर कर आग्रह किया था कि फिल्म की स्क्रीनिंग की जाए लेकिन विशाल सिंह को फिल्म ना दिखाई जाये। फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अदालत ने 21 जून की तारीख़ निर्धारित की थी। कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन को यह निर्देश दिया था कि फिल्म की स्क्रीनिंग कोर्ट के समक्ष की जाए ताकि यह तय किया जा सके कि फिल्म की कहानी चोरी की गई है या नहीं।

उल्लेखनीय है कि विशाल सिंह ने कामर्शियल कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। इस मामले में अदालत ने फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था।

 

Check Also

अभिनेता यश ने फैंस से की खास अपील

केजीएफ स्टार यश 8 जनवरी, 2025 को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। यह दिन उनके प्रशंसकों …