द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में झगड़े के दौरान चार युवकों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल 30 वर्षीय फुरकान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सोमवार को हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित फुरकान परिवार के साथ जाफराबाद के मौजपुर स्थित बजरंग बली गली में रहता है। रात करीब 9 बजे वह गली में टहल रहा था। तभी चार युवकों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। इस पर युवकों ने उसके चेहरे, गर्दन और सिर में कई बार चाकू से हमला किया। वह खून से लथपथ बेहाश होकर जमीन पर गिर गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। फुरकान के पिता ने पुलिस को सूचना दी और पड़ोसियों की मदद से उसे जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
The Blat Hindi News & Information Website