राजधानी लखनऊ के दुबग्गा कोतवाली में तैनात सिपाही रिंकू गौतम की पत्नी ब्रजेश कुमारी (26) का शव शुक्रवार सुबह फंदे से लटकता हुआ मिला। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ब्रजेश कुमारी ने किन परिस्थिती में फांसी लगाई या उसके साथ कोई अनहोनी हुई। इस बात की पड़ताल पुलिस कर रही है। 
बदांयू निवासी ब्रजेश कुमारी की शादी वर्ष 2015 में रिंकू गौतम से हुई थी। जो सिपाही है। रिंकू की तैनाती दुबग्गा थाने में है। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे ब्रजेश कुमारी का शव दुपट्टे के सहारे खिड़की से लटकता मिला। इंस्पेक्टर अनिल प्रकाश सिंह के अनुसार महिला के परिवार को सूचना दी गई है। उनके आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर मायके पक्ष से कोई तहरीर मिलती है। तो उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा मौत किस तरह से हुई है।
The Blat Hindi News & Information Website