द ब्लाट न्यूज़ । प्रगति मैदान टनल के अंदर और बाहरी हिस्से में अभी काम बाकी है, जिसके चलते टनल को रात के वक्त बंद किया जा रहा है। बाकी सुबह आठ से रात के आठ बजे से बीच टनल को यातायात के लिए खोला जा रहा है।
निर्माण एजेंसी ने इस अवधि को ट्रायल का नाम दिया है। निर्माण एजेंसी ने भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) को जानकारी दी है कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से अभी कई अहम काम टनल के अंदर होने हैं। इसके लिए टनल के अंदर रात को ट्रैफिक बंद किया जा रहा है। इसके साथ ही दिन में वाहनों की आवाजाही के बीच यह भी देखा जा रहा है कि ट्रैफिक चलने पर किस तरह की समस्या आ रही है। रविवार को भी टनल को बंद रखा जाएगा।
गौरतलब है कि बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टनल का उद्घाटन किया था। उसके बाद सोमवार को टनल आम लोगों के लिए खोल दी गई थी, लेकिन मंगलवार रात से टनल को रात आठ बजे से सुबह आठ बजे के बीच बंद कर दिया गया। टनल के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं कि टनल को सुबह आठ से रात के आठ बजे के बीच ट्रायल के लिए खोला गया है। निर्माण एजेंसी ने इसे ट्रायल रन का नाम दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रायल एक से दो सप्ताह तक चल सकता है।
निकासी पर रोशनी की व्यवस्था नहीं
टनल के निकासी प्वॉइंट पर अभी पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं है। खासकर रिंग रोड की तरफ निकलने वाले दो निकासी प्वॉइंट (नोएडा और राजघाट निकासी) पर अंधेरा रहता है, जिससे निकासी प्वाइंट के बाहर बना ब्रेकर दिखाई नहीं देता है। इससे ब्रेकर पर गाड़ी जंप करती है, जिससे हादसा होने का खतरा है। बुधवार से दोनों निकासी प्वॉइंट तक स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है। अगले कुछ दिन में स्ट्रीट लाइट लगा ली जाएंगी।
रिंग रोड से प्रवेश प्वाइंट पर सड़क का चौड़ीकरण
अगर आप नोएडा, गाजियाबाद और सराय काले खां की तरफ से आ रहे हैं और इंडिया गेट सर्कल जा रहे हैं तो आपको जल्दी से पता नहीं चलेगा कि टनल के अंदर प्रवेश कहां से लेना है। क्योंकि टनल के बाहर अभी बेहद छोटी सी रोड है जो सीधे रिंग रोड से उतारी है। इसके लिए कोई दिशा सूचक भी नहीं लगाया है। क्योंकि अभी तक सड़क के चौड़ीकरण का काम बचा है। रेलवे लाइन से प्रवेश प्वाइंट तक रिंग रोड के सहारे सर्विस रोड बनाई जा रहा है, जिससे कि पहले से वाहन सर्विस रोड पकड़कर टनल में प्रवेश कर सकें। सर्विस रोड तैयार होने पर ही साइन बोर्ड ( दिशासूचक) लगाए जाएंगे।
रविवार को बंद रहेगी : एलसी गोयल
आईटीपीओ के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एलसी गोयल का कहना है कि अभी टनल को एहतियात के तौर पर बंद किया जा रहा है। खासकर जबतक सभी साइन बोर्ड और नए काम में आने वाली दिक्कतों को पकड़ कर दूर नहीं कर लिया जाता है। बाकी टनल के बाहर के सभी रूट पूरी तरह से खुले हैं। रविवार को टनल को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा, जिससे कि लोग अंदर बनी पेंटिंग को आकर देख सकें। शुरुआत में एक दो हफ्ते रविवार को देखा जाएगा कि कितने लोग आते हैं। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। ध्यान रहे कि उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने भी सुझाव दिया था कि अगर संभव हो तो टनल को रविवार के दिन चार से छह घंटे यातायात के लिए बंद रखा जाए, जिससे कि आम लोग पैदल आकर टनल के अंदर छह ऋतु पर बनी पेंटिंग को बारीकी से देख सकें। अब उसी सुझाव पर टनल को बंद रखा जाएगा।