द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड के माचो हीरो सन्नी देओल की फिल्म घायल के प्रदर्शन के 32 साल पूरे हो गये हैं। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनीं सुपरहिट फिल्म घायल में सन्नी देओल ने मुख्य भूमिका निभायी थी। घायल के प्रदर्शन के 32 साल पूरे हो गये हैं। सन्नी ने घायल के कुछ दृश्यों की झलक सोशल मीडिया में शेयर करते हुए हक और इंसाफ की लड़ाई को आज भी प्रासंगिक बताया है। सन्नी देओल ने लिखा, “दुनिया ज्यादा नहीं बदली है। इंसाफ और जो सही है, उसके लिए संघर्ष आज भी जारी है।” गौरतलब है कि फिल्म घायल का निर्माण धर्मेंद्र ने किया था। फिल्म में सन्नी देओल के अलावा मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी, राज बब्बर और मौसमी चटर्जी ने मुख्य भूमिका निभायी थी।सनी देओल को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया था।सन्नी देओल अपनी होम प्रोडक्शन अपने 2 के अलावा संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी एक एक्शन फिल्म कर रहे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website