द ब्लाट न्यूज़ । भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर नितिन सेंथिलवेल ने बुधवार को यहां 13वें चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2022 के पांचवें दौर के बाद पांच अंक से आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर वाहे बाघदसारयन के साथ संयुक्त बढ़त बना ली।
शीर्ष पर चल रहे दोनों खिलाड़ियों से आधा अंक पीछे रूस के ग्रैंडमास्टर बोरिस सावचेंको, वियतनाम के ग्रैंडमास्टर त्रान तुआन मिन्ह, बेलारूस के ग्रैंडमास्टर एलेक्सेई फेडेरोव और किरिल स्टुपक के अलावा भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर श्रीजीत पॉल, बी विग्नेश और किर्गिस्तान के अंतरराष्ट्रीय मास्टर अब्दिजापर एसिल हैं।
चेन्नई के विग्नेश ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पांचवें दौर में ग्रैंडमास्टर आरआर लक्ष्मण को हराया।
इस 10 दौर के टूर्नामेंट में 275 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें 11 ग्रैंडमास्टर और 14 अंतरराष्ट्रीय मास्टर शामिल हैं। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 15 लाख रुपये है।
The Blat Hindi News & Information Website