यूरेका फोर्ब्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्जिन श्रॉफ अपना पद छोड़ेंगे

द ब्लाट न्यूज़ । वैक्यूम क्लीनर और पानी साफ करने वाले उपकरण बनाने वाली यूरेका फोर्ब्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्जिन आर श्रॉफ अपना पद छोड़ेंगे।

यूरेका ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि श्रॉफ पिछले पांच वर्षों से कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे। वह अब एडवेंट इंटरनेशनल और यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड दोनों कंपनियों के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करेंगे।

कंपनी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ सलाहकार की अपनी नई भूमिका में मार्जिन एडवेंट और यूरेका फोर्ब्स दोनों को को कारोबार संबंधी जोखिमों के प्रबंधन, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को विकसित करने और मजबूत नेतृत्व तैयार करने में सहायता करेंगे…।’’

इस साल की शुरुआत में शापूरजी पलोनजी ग्रुप ने यूरेका फोर्ब्स नाम के तहत अपने टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु कारोबार को अमेरिकी कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल को बेच दिया था।

 

 

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …