ब्रिटानिया केक व्यवसाय को मजबूत करेगी, बिस्कुट में क्षेत्रीय स्वाद पर होगा जोर

 

द ब्लाट न्यूज़ । ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज विभिन्न कीमतों वाले नए उत्पादों की पेशकश कर और ग्रामीण बाजार का विस्तार करके केक श्रेणी में अवसरों का लाभ उठाने की कोशिश करेगी।

कंपनी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही गई।

ब्रिटानिया की रणनीति नए उत्पादों की पेशकश करके केक व्यवसाय को मजबूत करने की है। इस दौरान कंपनी किफायती उत्पादों की पेशकश पर भी जोर देगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘यह श्रेणी विभिन्न कीमतों वाले नए उत्पादों को पेश करने और ग्रामीण बाजारों में विस्तार के अवसर प्रदान करती है।’’

ब्रिटानिया ने कहा कि हालांकि इस श्रेणी को जिंस कीमतों में तेजी का जोखिम भी है।

केक खंड में वृद्धि महामारी के कारण स्कूल बंद होने, घर से बाहर खपत में गिरावट और सुस्त आर्थिक गतिविधियों के कारण प्रभावित हुई है।

इसके अलावा कंपनी अपने बिस्कुट व्यवसाय के लिए क्षेत्रीय प्राथमिकताओं पर काम कर रही है और स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाकर आगे बढ़ेगी।

कंपनी ने हिंदी भाषी राज्यों में मिल्क बिकिस आटा, पूर्वी बाजारों के लिए ब्रिटानिया 50-50 गोलमाल और तमिलनाडु में मैरी गोल्ड जीरा पेश किया है।

 

 

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …