Author:- Rishabh Tiwari
कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र के देवकी नगर में बुधवार को फोम के गद्दे बनाने वाले कारखाने में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इलाके के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हुए। सूचना मिलते ही दमकल की करीब आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बाबूपुरवा निवासी शानू का देवकी नगर में फोम के गद्दे बनाने का कारखाना है। बुधवार सुबह छत पर लगे टावर में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे ऊपरी तल के कमरे में आग लग गई। इस दौरान काम कर रहे दो मजदूर बाहर भागे और क्षेत्रीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। नीचे खड़ी तीन कार और दो मोटर साइकिल भी जल कर खाक हो गईं।
आग से जलकर लाखों का सामान खाक हो गया।वहीं पुलिस का कहना है कि गद्दों में जिस केमिकल का प्रयोग किया जाता था।उसकी वजह से आग ज्यादा फैल गई। फैक्टरी के अंदर आग बुझाने के संसाधन भी नहीं थे।
वही डीसीपी साउथ, संजीव त्यागी ने बताया कि इतनी घनी आबादी में चल रही फैक्टरी अवैध है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। आग बुझाने के क्या इंतजाम थे। इसे भी जांच में शामिल किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website