नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को गोवा में मनाए जाने वाले साओ जोआओ उत्सव पर वहां के निवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर पर सन्देश साझा करते हुए लिखा कि ‘साओ जोआओ उत्सव के अवसर पर गोवा के लोगों को बधाई।’ गोवा जितना अपनी खूबसूरती और खान-पान के लिए प्रसिद्ध है, उतने ही इसके त्योहार भी प्रसिद्ध हैं। गोवा में बड़ी संख्या में ईसाई धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं। हालांकि यहां सभी त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है । गोवा में इसी क्रम में मनाए जाने वाला त्योहार ‘साओ जोआओ’ है। ये एक ईसाई त्योहार है, जिसे सेंट जॉन, बैपटिस्ट के जन्मदिन की याद में मनाया जाता है। इसे सेंट जॉन द बैपिस्ट भी कहते हैं। साओ जोआओ त्योहार 24 जून को गोवा राज्य में मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर सभी विवाहित महिलाओं को अपने घरों में ले जाने के लिए मौसमी फलों से भरी टोकरी भेंट की जाती है। गोवा के गांवों में स्थानीय युवक पत्तियों के मुकुट पहनकर और फेनी की बोतलें लेकर जुलूस पर निकलते हैं और अंत में तालाब अथवा कुंए पर पहुंचते हैं जिसमें वे कूदते हैं। साओ जोआओ का जश्न लगभग 175 सालों से मनाया जा रहा है।
Check Also
दिग्विजय सिंह ने उठाए एग्जिट पोल पर सवाल, किया राजगढ़ सीट से जीत का दावा
भोपाल । लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद सोमवार शाम …